रिपोर्टर (रावेंद्र केशरवानी,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )थाना बारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज थाना बारा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 पॉक्सो-द्वितीय इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW व 82 सीआरपीसी के एसटी नं0 107/16 केश नम्बर 121/14 धारा 354/ 506 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त शिव प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम नीबी थाना बारा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 07.07.2024 को सचिन ढ़ाबा ग्राम सरसेड़ी थाना क्षेत्र बारा से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
शिव प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम नीबी थाना बारा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
*संबंधित वारण्ट का विवरण-*
NBW व 82 सीआरपीसी के एसटी नं0 107/16 केश नम्बर 121/14 धारा 354/506 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट, माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 पॉक्सो-द्वितीय इलाहाबाद ।
- *पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 अभिषेक कुमार थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।














Leave a Reply