Advertisement

ब्राह्मण समाज ने ADM को दिया ज्ञापन SO थाना फैजगंज बेहटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग।

http://satyarath.com/

ब्राह्मण समाज ने ADM को दिया ज्ञापन SO थाना फैजगंज बेहटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग।

 

बदायूँ:– थाना फैजगंज बेहटा के एसओ वेदपाल सिंह द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए, बयानों से ब्राह्मण समाज का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बाद शनिवार को क्षेत्र के दर्जनों ब्राह्मणों ने बिसौली के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया, बाद में जुलूस की शक्ल में तहसील में गए,यहाँ आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौप कर जाति बाद के आधार पर मुकदमे दर्ज कर रहे एसओ वेदपाल सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, ब्राह्मणों के आक्रोश को देख एडीएम ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
सप्ताह भर पहले क्षेत्र में एक आडियो क्लिप प्रसारित हुआ था, बाद में यही आडियो सोशल मीडिया सहित विभिन्न अखबारों में प्रसारित हुई थी, आडियो में ब्राह्मणों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश पैदा हो गया था, एसओ वेदपाल सिंह के ब्राह्मण विरोधी बयान से गुस्साए ब्राह्मण समाज व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित सवर्ण समाज ने सयुक्त रुप से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम बिसौली की एसडीएम कल्पना जायसवाल को सौप कर विवादित एसओ वेदपाल सिंह को तत्काल निलंबन करने तथा जांच बिसौली के सीओ से हटाकर जिले के किसी अन्य सीओ से कराने की मांग की थी, हालाकि जांच अधिकारी को बदलते हुए अब एसपी देहात को जांच सौंपी गई है, किंतु खाकी वर्दी में एसओ की कुर्सी पर बैठे जातिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज करने वाले एसओ के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने से गुस्साए ब्राह्मण अब सड़क पर उतर आए हैं, इसी मामले को लेकर तीन दिन पहले बिल्सी क्षेत्र के दर्जनों ब्राह्मणों ने एसओ वेदपाल सिंह के विरुद्ध आयोजित गोष्ठी के बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम बिल्सी के एसडीएम प्रवर्धन शर्मा को देकर ब्राह्मणों का उत्पीड़न कर रहे फैजगंज बेहटा के एसओ वेदपाल सिंह को निलंबित करने की मांग की थी, इससे पूर्व ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेशदत्त भारद्वाज ने एडीजी बरेली से एसओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग फोन से की थी,
अब इस प्रकरण को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से ब्राह्मण समाज का आक्रोश तेजी से पनप रहा है, जिसके क्रम में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बाद शनिवार को दर्जनों की संख्या में ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज के लोग पहले गेस्ट हाउस पहुंचे जहां आक्रोशित ब्राह्मणों ने एसओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, गोष्ठी में हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मणों के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले एसओ को थानेदार की कुर्सी पर बैठे रहने का अब कोई अधिकार नहीं है, केके उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मण सम्मान का भूखा है, किसी भी कीमत पर ब्राह्मण अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते, बनवारी लाल पाठक ने कहा कि जल्दी ही वेद पाल सिंह को एसओ फैजगंज बेहटा के पद से नही हटाया गया तो सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर कर ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे । वहीं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मंडल अध्यक्ष धर्मेश फौजी ने कहा कुछ कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग अफवाह फैला रहे हैं की सवर्ण समाज में दो फांट हैं ऐसा कुछ नहीं है हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे । वहीं अभीक्ष पाठक ने कहा कि तीन दिन में एसओ वेदपाल सिंह को निलंबित नही किया गया तो जनपद और प्रदेश के ब्राह्मण एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे । जिसकी जुमेदारी प्रशासन की होगी, गोष्ठी के बाद आक्रोशित ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोगों ने, मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, ब्राह्मण समाज के इन लोगो का कहना है कि थानेदारी के नामपर जातिवाद कर रहे एसओ वेदपाल सिंह के विरुद्ध जल्दी ही निर्णय नहीं लिया गया तो ब्राह्मणों का यह गुस्सा आंदोलन का रुप ले सकता है, ज्ञापन देने वालों में सभासद दीपक पाठक बनवारी लाल पाठक, के. के. उपाध्याय, चंद्रपाल शर्मा,योगेश शर्मा, सविता शर्मा, रामकुंवर पाठक, साहू मिश्रा प्रवीण शर्मा, वंटी सिंह, विवेक ओझा, सत्यनारायण शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, विशाल शर्मा ,अवधेश मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, अनमोल शर्मा, सुशील शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!