रिपोर्टर – सुशील कुमार
स्थान – खण्डपारी (बण्डा )
तहसील – पुवायां
जिला शाहजहांपुर
पटना देवकली के पास में वन्यजीव दिखने से ग्रामीणों में दहशत
कलान पटना देवकली मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर सरकंडे आदि के झाड़ियों की ओर एक टीले पर किसी बड़े वन्यजीव को देखा गया है, कुछ ग्रामीणो के ने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी बारांकला के इंचार्ज को सूचित कर दिया गया है चौकी इंचार्ज ने वन विभाग को सूचना भेज दी है लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर निरीक्षण करने नहीं आईं