Advertisement

प्रयागराज ( करछना ) : हरित क्रांति एवं पीडीए महानायक अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह में करछना में वृक्षारोपण।

www.satyarath.com

• हरित क्रांति एवं पीडीए महानायक अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह में करछना में वृक्षारोपण।

satyarath.com satyarath.com

करछना हरित क्रांति एवं पीडीए के महानायक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पर्यावरण एवं ऑक्सीजन युक्त व प्रदूषण मुक्त भारत के लिए समाजवादी पार्टी के वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘पीडीए पेड़ अभियान के तहत पांचवे दिन करछना विधानसभा के मिर्जापुर रोड स्थित राम लखन पब्लिक स्कूल मुंगारी के मुख्य द्वार पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विधायक मेजा संदीप पटेल एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद ने करछना विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के संयोजकत्व में वृक्षारोपण किया। जिसमें आम, नीम, अमरूद,आंवला, जामुन, नींबू, बरगद आज वृक्षों को रोपित किया गया। कार्यक्रम में जिला इकाई के कोषाध्यक्ष केशव विश्वकर्मा, जिलासचिव महेंद्र सरोज, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष विमल किशोर निषाद, समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष भारती, पार्षद प्रेम शंकर यादव, सूर्य प्रकाश (बाबा) यादव, संदीप विश्वकर्मा, श्यामजी, पंकज, बबलू यादव, राजेश यादव, शुभम मौर्य, संजय यादव, भोगाई प्रधान, अमन, मंजीत यादव, राजेश सिंह, अरुण, कृष्णा आज उपस्थित रहे।

पीडीए पेड कार्यक्रम के अंतर्गत छठवें दिन ग्राम गंधियाव में डॉ. विजय यादव के बाग में 51 पेड़ लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन का 51वां वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू, जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय बाबू, श्रीपति पाल, रामनारायण हरिजन, मंगला पटेल, नरेंद्र पांडे, ओमप्रकाश आदिवासी, निरेंद्र सिंह, मणि बहादुर, श्याम बहादुर आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज से रिपोर्टर “आशीष कुमार” कि रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!