सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा शाहपुरा ब्यूरो
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
एवं गोपाल आचार्य की रिपोर्ट
भीलवाड़ा शाहपुरा __
जहाजपुर प्रधान सीता देवी को किया निलंबित_
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश कोटडी कस्बा रहेगा बंद_
भीलवाड़ा_ जहाजपुर प्रधान सीता देवी को निलंबित करने को लेकर भीलवाड़ा जिले की राजनीतिक गरमा गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव ने आदेश जारी कर शाहपुरा जिले के जहाजपुर पंचायत समिति के प्रधान सीता देवी गुर्जर को निलंबित कर दिया है। सीता देवी गुर्जर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की माता है। प्रधान सीता देवी पर पंचायत समिति की नियमित बैठक नहीं करने का आरोप था। इसकी विभागीय जांच सही पाई गई । आदेश में कहा गया है कि प्रधान ने पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 33- क एवं धारा 46(1 )में वर्णित प्रावधानों की पालना नहीं की।
अब निलंबित रहने के दौरान प्रधान पंचायत समिति जहाजपुर के किसी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेगी।प्रधान सीता देवी गुर्जर ने निलंबन को राजनीतिक व द्वेषतापूर्ण कार्रवाई बताया एवं कहा कि इस मामले को सड़क से न्यायालय तक लड़ा जाएगा।
वही जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने जहाजपुर निर्वाचित प्रधान के खिलाफ मनमानी ढंग से एवं द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की। सभी आरोप मिथ्या है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय में अपील की जाएगी।
इससे जहाजपुर कोटडी विधानसभा की आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
कोटडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इसे द्वेषतापूर्ण एवं विरोध में की गई कार्रवाई बताया है और कस्बा बंद रखने का ऐलान किया है। कोटडी कस्बे के कार्यकर्ता व व्यापारी वर्ग शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध करेंगे एवं उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसडीएम कोटडी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।



















Leave a Reply