न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रूखाबाद
सत्यार्थ न्यूज फर्रूखाबाद : भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) गुट ने आज कायमगंज मंडी परिषद के किसान भवन में हाथरस काण्ड में अप्रिय घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक सभा की और घायलों को जल्द ठीक हों जाने के लिए भगवान से प्रार्थना की । जिसकी अध्यक्षता धर्मवीर सिंह गंगवार ने की बैठक में जिलाध्यक्ष दीपू राठौर ,जिला उपाध्यक्ष अंकित गंगवार,ममता शाक्य महिला मोर्चा तहसील उपाध्यक्ष,उपेंद्र कुमार युवा जिला उपाध्यक्ष,अजीत यादव जिला सचिव, ज्ञानेश राजपूत,अमर सिंह शाक्य,रविशंकर, विशुन दयाल शाक्य,सुनील, शिवनंदन,संजीव, श्यामवरन,धनीराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
















Leave a Reply