गाडरवारा । नगर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग स्थल की है पार्किंग न होने के कारण शहर में जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से जिसे जहां जगह मिलती है वह अपने वाहन वहां खड़े कर देता है जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है शहर के व्यस्ततम मार्केट एवं मुख्य मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़ा किया जाता है जिसके कारण परेशानिया होती है । अव्यवस्थित यातायात को लेकर नगर वासियों द्वारा प्रशासन से लगातार मांग की जा रही थी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए जिसको लेकर शुक्रवार को नगर निरीक्षक उमेश तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने अस्पताल पलोटन गंज मार्ग के बीच बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने सड़क पर खड़े वाहन को व्यवस्थित कराया और बैंक प्रबंधन एवं वाहन मालिकों को हिदायत दी गई की यदि सड़क पर वाहन खड़ा पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । झंडा चौक, शुक्रवारा बाजार, सहित कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े करने वालों पर कार्यवाही की गई व्यवस्थित यातायात के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि आवागमन में आम नागरिकों को परेशानी न हो । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि अपने वाहन ऐसे स्थान पर खड़े करें जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो व्यवस्थित यातायात के लिए सहयोग प्रदान करें । नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र की करेगी l
थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि अनेक जगह शहर में मनमाने वाहन खडे करने पर वाहन मालिक पर कार्रवाई कि गई। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि वाहन ऐसी जगह खड़े करें जहां पर यातायात प्रभावित न हो अन्यथा पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।।
Leave a Reply