गाडरवारा। गत दिवस शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारहा बडा में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर संकुल के एक साथ पाँच शिक्षकों राजेश कुमार कौरव उच्च श्रेणी शिक्षक , राजूलाल ठाकुर प्रधान पाठक, राजेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक , लखन लाल श्रीवास , श्रीमति सीमा मेहरा का विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमति प्रीति पटेल ने की तथा पाँचों सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षकों को मुख्य अतिथि तथा पूर्व में सेवानिवृत्त हुए संकुल के सोलह शिक्षकों को विशिष्ट अतिथि बना कर उन्हें मंचासीन कर सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम में सम्मिलित बी आर सी डी के पटेल, बी ए सी अरुण दुबे, योगेन्द्र झारिया, जन शिक्षक रामकुमार कौरव, गुरुदयाल राय, प्राचार्य चंदन शर्मा, भूपेन्द्र दुबे,नेतराम कौरव,मनोज वर्मा द्वारा पाँचों सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जन शिक्षा केन्द्र के सभी शिक्षकों द्वारा मंचासीन सेवानिवृत्त शिक्षकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।उदबोधन के क्रम में पूर्व जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी जगदीश प्रसाद दुबे ने कहा कि शिक्षक बनना पूर्व कृत पुण्य का उदय है ।यह दायित्व मिलने के लिए मानव को सबसे बड़ा सौभाग्य मानना चाहिए । प्राचार्य चंदन शर्मा ने कहा माता के गर्भ में ही श्रेष्ट आत्मा को पहचान कर परमात्मा शिक्षक बनना लिख देता है,फिर शिक्षक का कवि हृदय होना और भी बडा गौरव है । बी ए सी योगेन्द्र झारिया ने कहा शिक्षकीय कार्य कहने में भर सरल है, जो करता वही जानता है कि लोहे के चने चबाने जैसा कठिन है। शिक्षक की सफलता का आंकलन उसके द्वारा पढाये गये बच्चों से, उनकी सफलता से लगता है । बीएसी अरुण दुबे ने उत्कृष्ट कार्य करने तथा हर दम शासन के निर्देश का पालन करते रहने के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की। श्रीमति पुष्पा वर्मा द्वारा पाँचो सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में शिक्षक कवि राजेश कुमार कौरव द्वारा स्वरचित काव्य कृति अभ्यंत की प्रतियां सभी उपस्थित शिक्षकों को ससम्मान भेंट करते हुए कहा गया कि शिक्षक जीवन भर पढता और सीखता है ।आजकल सेवानिवृत्ति के आयोजन में अनेक विकृति आ गई है जिस प्रकार समाज में फलदान, दहेज़ प्रथा, मृत्यु भोज कुरीतियां बन गई कुछ उसी तरह से सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का चलन बढ रहा है ।जन शिक्षा केन्द्र बारहा बडा के शिक्षकों द्वारा जो सादगी पूर्ण संयुक्त आयोजन किया गया ,वह कुरीति उन्मूलन अभियान की दिशा में एक कदम है ।इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।कार्यक्रम में किसान मोर्चा से श्री यशवंत सिंह कौरव,पूरन लाल ममार,जन अभियान परिषद से मेंटर रामस्वरूप कौरव तथा मुन्नी लाल पटेल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आभार भूपेन्द्र दुबे उच्च श्रेणी शिक्षक द्वारा व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम के नियोजन में शिक्षक वीरेन्द्र रघुवंशी, दिनेश पटेल, विकास श्रीवास्तव, सौरभ दीक्षित की भूमिका को सराहा गया । विदाई कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सादगीमय तरीके से सम्पंन हुआ ।