Advertisement

गुना सांसद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर विधानसभा की जनता से की वादों को पूरा करने आए

पत्रकार_ हरेंद्र लोधी पिछोर

खबर शिवपुरी पिछोर से है/पिछोर विधानसभा में महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतने के बाद आय जनता से किए वादों को पूरा करने की खाई कसम को पूरा करने

Oplus_131072

दिनांक 04/07/2024 में महाराज सिंधिया का पिछोर विधानसभा में हुआ आगमन और जनता से कहा की में जब तक पिछोर जिला नही बन जाता तब तक मैं शांत नहीं बैठूंगा और खाई पिछोर को जिला बनाने की कसम

Oplus_131072

पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी महाराज सिंधिया के जनता को किया संबोधित और महाराज को कोहिनूर हीरा बताया और कहा कि महाराज दिल से सफेद हैं जैसा हीरा चमकता है जैसे ही महाराज का दिल चमकता है और मारा जनता की सेवा के लिए हमेशा अपने हाथ आगे बढ़ते आए हैं पिछोर की जनता से महाराज सिंधिया का बहुत पुराना रिश्ता है इसी वजह से पिछोर विधानसभा की जनता ने महाराज के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी और जैसी भी मशीन से फूल बरसाए और बड़े-बड़े हारों से महाराज का स्वागत किया कई प्रकार के नाटक नृत्य  और लोगों ने नारो से सिंधिया की जय कारा लगाकर महाराज का स्वागत किया

Oplus_131072

नए युवाओं को रोजगार देना का वादा किया एवं पिछोर को कंपनी एरिया और कंपनी लाने का किया बादा महाराज सिंधिया संसद का चुनाव जीतने के लिए पिछोर विधानसभा में 9 बिजली ट्रांसफार्मर दिए

महराज सिंधिया ने कहा की में गरीब लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा अगर पिछोर की जनता को मेरे खून की जरूरत है तो मैं अपना खून दे दूंगा गरीब किसानो के पसीने की एक बूंद पसीने की अगर की ने सता कर बहाया तो पसीने की जगह मेरा खून बहेगा

Oplus_131072

*महाराज सिंधिया ने मधियाओ को साफ करने की कसम खाई चाहे बो राशन माफिया हो य रेत माफिया य फिर कोई सरकारी कर्मचारी रिसबत लेता है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और सस्पेंस किया जाएगा महाराज सिंधिया को पिछोर की जनता ने इतना प्यार दिया की महाराज ने लोगो को झुक कर प्रणाम किया जनता करीब 20000 से अधिक महाराज के स्वागत के लिए आई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!