• विधायक मारहरा, जिलाध्यक्ष, एसडीएम सदर ने ग्राम मुहीउद्दीनपुर पहुँचकर मृतक रोबिन के पिता को वितरित किए सहायता राशि के स्वीकृति पत्र।
{ शोक संदेश }
रिपोर्टर “मोहम्मद आजम खान”
सत्यार्थ न्यूज
एटा ~ एटा 4 जुलाई 2024 दिनांक 2 जुलाई 2024 को जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के ग्राम फुलरई में सत्संग समारोह के दौरान मची भगदड़ में जनपद एटा की तहसील एटा सदर के ग्राम मुहीउद्दीनपुर निवासी मृतक हर्षित कुमार उर्फ रॉबिन उम्र 3 वर्ष के पिता रामदत्त को 2 लाख एवं उनकी माता को 2 लाख रुपए की सहायता राशि उनके खातों में प्रेषित की जानी है।मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देश के क्रम में आज विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी,जिलाध्यक्ष संदीप जैन द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, बीडीओ निधौलीकलां उमेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक रोबिन के घर पहुँचकर उनके माता-पिता को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शोक संदेश एवं सहायता राशि प्रदान की गई।
Leave a Reply