न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता
03/07/24
जनपद कानपुर देहात
मुरीदपुर
• आटा बारा हाइवे पर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सभी पुलों के नीचे व सर्विस रोड पर चलाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान – ए.एम. सिद्दीकी पेट्रोलिंग इंचार्ज
कानपुर देहात। पेट्रोलिंग इंचार्ज एएम सिद्दीकी व राहुल यादव की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कसी कमर। हाइवे आटा बारा टोल के बीच हर पुल के नीचे व सर्विस रोड पर एन एच ए आई टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
मुरीदपुर सर्विस रोड पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जिसमें फुटपाथ से गाय भैंस कण्डे गोबर इत्यादि हटाया गया एवं सर्विस रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया। पेट्रोलिंग इंचार्ज एएम सिद्दीकी ने बताया कि जल्द ही इसी क्रम में देवीपुर पुल के नीचे व सर्विस रोड में भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान। जिससे यातायात सुरक्षित सुगम व सुचारु रूप से संचालित हो सके। पुल के नीचे फलों के ठेले पान की पेटिया व अन्य अतिक्रमण होने से यातायात व्यवस्था बहुत प्रभावित होती है जिसे जल्द ही दूर किया जायेगा। और पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए सख्ती से कदम उठाये जायेंगे।