सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा
रिपोर्टर-अब्दुल सलाम रंगरेज
13 पंचायतों को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का मामला गहराया_
विधायक खंडेलवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन-
भीलवाड़ा-
मांडलगढ़ की 8 पंचायत एवं कोटडी क्षेत्र की पांच पंचायत को शाहपुरा जिले में शामिल होने के बाद से ही 13 पंचायत के लोग वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एवं पूर्व में भी मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल के नेतृत्व में मंत्रिमंडलीय उप समिति के राज्य वर्धन सिंह राठौड़, चीफ सेक्रेटरी सुधांशु पंत,जल दाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, एवं मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर इन सभी पंचायतों को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का ज्ञापन दे चुके हैं।
आज बुधवार को विधायक खंडेलवाल के नेतृत्व में 13 पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की ।और इन सभी 13 पंचायत जिसमें मांडलगढ़ की काछोला, राजगढ़, सरथला ,जसूजी का खेड़ा, थल कला, मांगटला, झंझोला,जलींद्री एवं कोटडी तहसील की मन्शा,जावल, ककरोलिया घाटी, नंदराय,गंहूली को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की।
साथ ही बड़लियास उप तहसील जो तहसील बनने की पूर्ण अहर्ताएं रखती है, और वहां पर भवन भी बनकर तैयार है, बडलियास को तहसील का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।
ज्ञापन के दौरान विधायक खंडेलवाल के साथ संदीप कुमार सोनी, रामपाल बलाई,मुकेश पाराशर, सूरत राम गगरानी, दुर्गा शंकर आचार्य, राजेंद्र सिंह सोलंकी, सत्यनारायण वैष्णव सहित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।