फुटपाथ पर लगी केबिनों को हटाने पहुंचे नगर परिषद के अधिकारी —
कांग्रेस पार्षद शेख ने किया विरोध–
भीलवाड़ा–नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण ह हैटाओ अभियान के तहत आज नगर परिषद का दस्ता भीलवाड़ा शहर के भीमगंज इलाके में पहुंचा तो जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
भीलवाड़ा शहर की महाराणा टॉकीज क्षेत्र में भीमगंज थाना क्षेत्र फुटपाथ पर लगी केबिनों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों का दस्ता दोपहर को पहुंचा। यहां गरीब परिवार के लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए केबिन लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं। नगर परिषद का दस्ता महाराणा टॉकीज भीम गंज थाना क्षेत्र के आसपास की केबिनों को हटाने के लिए पहुंचा तो कांग्रेस के पार्षद साबिर शेख एवं नगर परिषद के अधिकारियों के बीच बहस हो गई। और अधिकारियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
पार्षद ने बताया कि बड़े-बड़े कोम्प्लेक्स के बाहर अतिक्रमण हो रहे हैं। नगर परिषद उन पर ध्यान देने एवं अतिक्रमण को हटाने के बजाय गरीब परिवार के लोगों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही है। शेख ने बताया अगर गरीबों की केबिनों को व उनकी रोजी रोटी को छीनने का प्रयास किया तो सर्व समाज को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

















Leave a Reply