सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन–
कोटडी में होगा शिविर आयोजित–
भीलवाड़ा शाहपुरा जिले के औद्योगिक विकास को गति देने, निवेशकों को बढ़ावा देने, उद्यमियों को उद्योग स्थापना तथा मौके पर विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए पंचायत समिति कोटडी में 2 जुलाई मंगलवार को आज 11:00 बजे औद्योगिक प्रोत्साहन सिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के के मीणा ने बताया कि शिविर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, मुख्यमंत्री युवा प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932 हस्तशिल्पियों ,लघु उद्यमियों, दस्तकारो, बुनकरों के परिचय पत्र एवं बीमा योजना के साथ ही विपणन के लिए ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी दी जाएगी। उद्योग लगाने के लिए भूमि रूपांतरण, आवंटन, एमएसएमई योजनाओं तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी दी जाएगी।