सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
खेत में खाद डालते समय ट्रॉली ने 11 केवी तारों को छुआ_
नाबालिग युवक की मौत-
बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर पहुंचे मौके पर-
शाहपुरा जिले के जहाजपुर ब्लॉक के बिलेठा गांव में खेत में खाद खाली करते समय ट्रॉली 11 कवि के तारों को छू गई करंट आने से टायरों में ब्लास्ट हुआ और ट्रैक्टर आग की लपटो से गिर गया। ट्रैक्टर चला रहे नाबालिग युवक को बचने का मौका नहीं मिला और जिंदा जल गया। जहाजपुर थाना इंचार्ज नरपत राम बाना ने बताया की प्रातः 9:30 बजे जहाजपुर के बिलेठा गांव के देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर 16वर्ष ट्रैक्टर में गोबर की खाद भरकर खेत पर खाली कर रहा था। ट्रॉली के ऊंचे उठने के साथ ही तारों मैं करंट लगने से ट्रैक्टर में आग लग गई। और युवक जिंदा जल गया। पास खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़कर आए। लेकिन आग बुझाने की हिम्मत नहीं कर पाए। उन्होंने फायर ब्रिगेड और जहाजपुर पुलिस को फोन किया।हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग खेत पर पहुंचे।
लगभग 15 मिनट बाद सूचना पर बिजली काट दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और 10:30 बजे प्रातः आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने नाबालिग के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी गई।
हादसे की खबर सुनकर बीज निगम के अध्यक्ष एवं एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर अस्पताल पहुंचे।
उधर परिजनों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी झूलते हुए तारों को नहीं हटाया गया। और कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते भीड़ ने मुआवजे की भी मांग की।उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।