Advertisement

गाडरवारा-पुस्तक विमोचन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

अजय सोनी

सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

पुस्तक विमोचन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा- गत दिवस शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारहाबडा के शिक्षक राजेश कुमार कौरव की सेवानिवृत्ति पर जिला गायत्री परिवार द्वारा सम्मान समारोह एवं उनकी काव्य कृति अभ्यंत का विमोचन स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया गया। विदित हो कि श्री कौरव गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता तहसील समन्वयक के दायित्व को निभाते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्री कौरव शिक्षक होने के अलावा कवि भी है । उनकी छात्र छात्राओं को शिक्षा देने के अलावा लेखन में भी रुचि रही है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जिला समन्वयक वृंदावन पटेल, सहसमन्वयक रामनारायण कौरव , गायत्री शक्ति पीठ नरसिंहपुर के प्रमुख ट्रस्टी थम्मन सिंह शर्मा, गाडरवारा शक्ति पीठ से प्रमुख ट्रस्टी आर पी सिंह द्वारा श्री कौरव को शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए ।इस अवसर पर आध्यात्मिक काव्य गोष्ठी के साथ शिक्षक राजेश कौरव सुमित्र की काव्य कृति अभ्यंत का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव , सतीश तिवारी सरस , वृंदावन पटेल, आर पी सिंह, जगदीश प्रसाद दुबे के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना राजेन्द्र राय द्वारा तथा पुस्तक समीक्षा सतीश तिवारी सरस द्वारा प्रस्तुत की गई ।काव्य गोष्ठी में आध्यात्मिक रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोता भक्ति भाव में झूम उठे।काव्य गोष्ठी में विजय नामदेव वेशर्म, वृंदावन बैरागी,अवधेश कौरव, पी एस पूर्णिया, रामनारायण कौरव, केशव पचौरी, विनीत नामदेव, सुनील सोनी, वृजबिहारी विराट, महेश उरदया, ड्रां राजेन्द्र दुबे, राजेश कौरव सुमित्र तथा वीरेन्द्र पटेल द्वारा काव्य पाठ किया गया ।मंच संचालन करेली के कवि रामनारायण जी कौरव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में गीता प्रसाद कौरव, सत्यनारायण पटेल, उत्तम सिंह, मुन्नी लाल कौरव ,वैद्य कृष्णकांत गुप्ता,श्री मति राजकुमारी कौरव, जितेन्द्र वर्मा, धनीराम वर्मा, अशोक मिर्धा, भरत प्रजापति, रामनरेश कौरव, शिवकुमार कौरव,श्रीहर पटवा, मूलचंद शर्मा, विनोद श्रीवास्तव,राजेन्द्र कटारे, मधुसूदन पटैल के अलावा सैकड़ों गायत्री परिजनों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!