सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
स्कूल चले हम में प्रथम दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत के साथ पौधारोपण भी कराया गया
सुसनेर नगर में डाक बंगला मंडी गेट चौराहा जमुनिया रोड पर स्थित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के द्वारा स्कूल के प्रथम दिन में बच्चों को तिलक लगाकर सरस्वती पूजन के साथ वंदना हुई और हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया इसके पश्चात बच्चों के साथ स्कूल के संपूर्ण स्टाफ में स्कूल संचालक अंकित जी जैन, अमित जी शर्मा, पूजा मेम ,वंदना मेम, मधु मेम कुशवाह, रानी मेम, किरण मेम, पायल मेम पूजा मेम,संध्या मैं संध्या मेम,ने पौधारोपण का कार्य किया
अंकित जी जैन के द्वारा बताया गया कि हमारे स्कूल में अनुशासन एवं बच्चों के कोमल मन पर किसी भी प्रकार का दबाव या भेदभाव नहीं किया जाता एवं सभी बच्चों को सिर्फ अनुशासन में एवं प्रेम, आदर पूर्वक शिक्षक एवं शिक्षकों का सम्मान करना एवं माता-पीताओं के साथ ही अपनों से बड़ों की आज्ञा का पालन करना यह हमारी सबसे बड़ी मातृभूमि कहां रहती है किसी के उपरांत सप्ताह में मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है ताकि सभी बच्चों को धर्म के प्रति भी जागरूक हो सके यह हमारी सबसे बड़ी मातृभूमि का रहती है।

















Leave a Reply