न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प आंध्रप्रदेश से लौटी गुड़िया नैण का योग शिविर में भव्य स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़। तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प राष्ट्रीय स्तर पर आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजित हुआ जो 15 जून से 26 जून 2024 तक चला जिसमे बीकानेर से 11 कैडेट्स का चयन हुआ इन्टरव्यू के आधार पर जिसमें कस्बे की भारती निकेतन स्कूल की छात्रा योग साधिका गुड़ियाँ नैण सुपुत्री पांचीलाल नैण का चयन हुआ था। शिविर में ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा आडसर के शाखा प्रबंधक रामधन मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्णकार प्यारेलाल सोनी, महादेव सोनी उदरासर, खल व्यापारी नारायणचंद डागा, योग साधक हरलाल भांभू व ओम कालवा ने गुड़ियां नैण को राष्ट्रीय स्तर का शिविर कंप्लीट कर वापस लोटने पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने गुड़ियां को इस विशेष उपलब्धि के लिए उनको और उनके परिवार को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए बधाई दी।





















Leave a Reply