सत्यार्थ न्यूज – शहर कोतवाल,अमृतपुर एसओ, यातायात प्रभारी सहित 16 उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादल
फर्रुखाबाद शहर कोतवाल, अमृतपुर एसओ व यातायात प्रभारी सहित 16 उपनिरीक्षकों का प्रभारी आईजी ने गैर जनपद तबादला कर दिया है। रेंज के अन्य जनपदों से 16 उपनिरीक्षकों की जनपद में तैनाती की है। आईजी ने सभी को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।
प्रभारी आईजी जोगेंद्र कुमार ने रविवार को शहर कोतवाल जय प्रकाश शर्मा, अमृतपुर एसओ मीनेश पचौरी, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, दरोगा मोहम्मद अकरम, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार, हरिओम प्रकाश त्रिपाठी, रामवीर, शिव बहादुर सिंह को जनपद कानपुर देहात स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। महिला दरोगा सीमा देवी को जनपद कन्नौज, राजीव कुमार सिंह को जनपद औरेया, मंगल सिंह को इटावा, सुहेल खान, रनवीर सिंह को औरेया, अवध किशोर पांडेय, रामजीलाल तिवारी को कन्नौज स्थानांतरित कर दिया है।
कानपुर देहात से दरोगा प्रभात सिंह गौतम, संजीव कुमार लिलेटिया, मोनू शाक्य, कन्हैयालाल, कमल किशोर वर्मा, जनपद औरेया से भोलाराम, राकेश प्रताप, जनपद इटावा से अवधेश कुमार, जनपद कन्नौज से आशुतोष यादव, धीरज कुमार, ज्ञान सिंह, संजीव कुमार, संतराम, श्रीनाथ तिवारी, सत्यनरायण, श्रीपाल की जनपद फतेहगढ़ में तैनाती के आदेश दिए है। प्रभारी आईजी जोगेंद्र कुमार ने सभी जनपदों के एसपी को स्थानांतरित उपनिरीक्षकाें को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।