Advertisement

NEET/UG प्रश्न पत्र लिक प्रकरण हजारीबाग में प्रभात खबर के पत्रकार की गिरफ्तारी में कई के चेहरे पर ला दिया है पसीना

जगन्नाथ पासवान हजारीबाग

NEET/UG प्रश्न पत्र लिक प्रकरण
हजारीबाग में प्रभात खबर के पत्रकार की गिरफ्तारी में कई के चेहरे पर ला दिया है पसीना

हजारीबाग प्रश्न पत्र लिक मामले में सीबीआई को हजारीबाग से जुड़े प्रभात खबर के पत्रकार जमालुद्दीन के खिलाफ महत्वपूर्ण तकनीकी सबूत मिले जिसके कारण 12 सदस्य टीम में शामिल अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर पटना ले गए और अब यह बात छनकर आ रही है कि उनके मोबाइल पर कई महत्वपूर्ण कोचिंग संस्थान और एक  यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारी से बातचीत और चैट पेपर लीक मामले में पटना कनेक्शन को संभालने में अधिकारी जुट गए हैं

कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग का एक बड़ा नेक्सस इस पूरे नेटवर्क से जुड़ा है जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और उनकी टीम में शामिल कई लोग जुड़े थे इस टीम के अहम सदस्य के रूप में प्रभात खबर के पत्रकार मोहम्मद जमालुद्दीन का नाम भी दर्ज हो चुका है और पूरे प्रकरण को मैनेज करने का काम हजारीबाग प्रभात खबर ब्यूरो चीफ मोहम्मद सलालुद्दीन किया करते थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!