न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर डूंगरगढ
सूरतगढ़| रीको स्थित आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस में डूंगरगढ़ के रीड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति से आई मिलावटी व नकली सरसों का मामला सामने आया है। इसे लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने रिड़ी सोसायटी के व्यवस्थापक रामनिवास व आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस अधिकारी आदराम सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सीआई सुरेश कस्वां ने बताया कि नकली सरसों वेयर हाउस में रखकर राजकोष को नुकसान पहुंचाने व व गबन करने के खिलाफ केस दर्ज किया है। अध्यक्ष सोनी ने दर्ज करवाई एफआईआर में शनिवार शाम सूचना मिली कि आरएसडब्ल्यूसी के सूरतगढ़
स्थित वेयर हाउस में नकली सरसों लाई जा रही है। सूचना पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष संजय व्यास वेयर हाउस पहुंचे, तो एक ट्रक से सरसों की बोरियां खाली करवाई जा रही थी। वहीं,मौके पर रिड़ी सोसायटी का व्यवस्थापक रामनिवास व आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस अधिकारी आदराम भी मौका पर था। ट्रक से उतर रही सरसों की जांच की तो बोरियों व ट्रक में शेष लदी बोरियों में नकली सरसों मिली। हमने आदराम व रामनिवास को इसका उलाहना दिया, तो तुरंत सरसों उतारना बंद करके ट्रक रवाना करने लगे। इस पर ट्रक रुकवाकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसआई संपतराम धायल जाब्ते सहित मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर थाने ले गए। वहीं, पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही रामनिवास व आदराम मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वेयर के कर्मचारी व सोसायटी व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा नकली सरसों गोदाम में लगाकर राजकोष को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि शाम 4 बजे डूंगरगढ़ की रीड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति से 550 बैग सरसों से भरा ट्रक रीको स्थित आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस पहुंचा था। ट्रक से 100 बैग उतारे लिए गए थे। सूचना मिलने पर उपाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंच ट्रक को पकड़ा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक को नई धानमंडी लेकर आए।