Advertisement

भीलवाड़ा यूआईटी में फर्जी भूखंड बांटने का मामला_

http://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो

रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज

 

भीलवाड़ा यूआईटी में फर्जी भूखंड बांटने का मामला_

 

यूआईटी पहुंची एसीबी_
भीलवाड़ा यूआईटी में मुआवजा के मामले को लेकर फर्जी भूखंड काटने का मामला सामने आया है।

अखबार में प्रकाशित खबरों के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस प्रसंज्ञान लेते हुए शनिवार को अजमेर चौकी के एएसपी भागचंद मीणा को घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी मीणा एसीबी टीम के साथ रविवार को यूआईटी में पहुंचे और सचिव ललित गोयल से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। भीलवाड़ा एसीबी टीम की सी आई कल्पना, एस आई राजेश आचार्य,ए एस आई रामपाल तेली, सिपाही गजेंद्र सिंह व पवन कुमार उपस्थित थे यूआईटी में भू माफिया को 6 साल में मुआवजा देने के नाम पर फर्जी तरीके से भूखंड बांटने का मुद्दा चर्चित है। खबरों में सामने आया घोटालों के सबूतों वाली फाइलें यूआईटी से गायब हो चुकी है। इन फाइलों की एंट्री दो रजिस्टर में थी। जो रजिस्टर ही गायब मिले। यह करीब 1000 करोड रुपए का मामला है। तत्कालीन सचिव आइएएस अभिषेक खन्ना ने यह मामला पकड़ा। और एफ आई आर करने के आदेश दिए तो उनका रातों-रात ट्रांसफर हो गया था। एसीबी की जांच जारी है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!