शक्करगढ़ से भीलवाड़ा वाया आमल्दा कोटडी नई रोडवेज शुरू
सत्यार्थ न्यूज़ जिला शाहपुरा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
जिला शाहपुरा के शंकरगढ़ कस्बे से भीलवाड़ा नहीं रोडवेज बस सेवा शुरू हुई जो शाम 4:00 बजे भीलवाड़ा से रवाना होगी सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक गोपीचंद मीणा की अनुशंसा पर से शनिवार से सेवा शुरू हुई है शकरगढ़ मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह ने इस संबंध से सांसद और विधायक से इस मार्ग में रोडवेज बस सेवा चालू करने की बात रखी थी बस शाम 4:00 बजे भीलवाड़ा से रवाना होगी भीलवाड़ा कोटडी पारोली शाम 7:00 बजे अमाल्दा होते हुए हनुमत धाम पहुंचेगी बस का शकरगढ़ में नाइट होंल्ड रहेगा अगले दिन सुबह 7:00 बजे शक्करगढ़ से रवाना होगी और किशनगढ़ होते हुए खजूरी पहुंचेगी वाया अमाल्दा पारोली कोटडी से भीलवाड़ा पहुंचेगी इस पर जनता को आवागमन के लिए एक और उपहार मिला सभी क्षेत्र में खुशी की लहर