सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
अवैध डोडा चूरा बरामद-
बिजोलिया थाना क्षेत्र का मामला- दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा –बिजोलिया थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकने के लिए एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भीलवाड़ा की बिजोलिया थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद करते हुए एक स्विफ्ट कार , एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने कार को एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है।
बिजोलिया थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकवा के पूछताछ की। तो उन्होंने एक अवैध अफीम डोडा चूरा कार को एस्कॉर्ट करना बताया। पुलिस ने एस्कॉर्ट करने वाले व्यक्तियों के बताए अनुसार एक स्विफ्ट कार को नाकाबंदी कर रोकने का इशारा किया तो आरोपी ड्राइवर गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा । जिस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। जिससे कार ड्राइवर इसे रास्ते में छोड़कर भाग निकले ।
कार की चेकिंग के दौरान इसमें पांच प्लास्टिक के कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया । जिसका वजन 121 किलो 400 ग्राम पाया गया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए कार एस्कॉर्ट कर रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की ।साथ ही एस्कॉर्ट में काम आ रही इनकी बाइक व एस्कॉर्ट कर रहे युवक
घनश्याम पिता नाथू धाकड़ ( 27 ) निवासी नीमच मध्य प्रदेश दिनेश पिता सुगन धाकड़ ( 27 ) निवासी फुसरियां नीमच मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी शिवचरण एसआई नरेश कुमार , हेड कांस्टेबल राम सिंह , हरि सिंह , कांस्टेबल अनिल कुमार , हेमराज, श्रवण , सुरेश कुमार , योगेश , महावीर सिंह , अनिल , राजेंद्र कुमार आदि टीम में शामिल थे।


















Leave a Reply