न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
हर बार मुँह की खानी पड़ती फिर भी लगातार चली जा रही चालें
बाईपास फर्जी बिल भुगतान के लिए लहार एसडीओ को हटाकर मेहगांव दिलबाया चार्ज आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त
लहार विधानसभा में पुराने समय से चल रहे बाईपास के कार्य को लहार बिधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु ने अपने कुछ प्रतिनिधियों द्वारा चेक करबाया सही न बनते पाए जाने पर उसकी शिकायत बरिष्ठ अधिकारियों से की ओर कहा कि ये गुड़बत्ता हीन कार्य अब लहार बिधानसभा में नही होंगे और न ऐसे कार्यो का पेमेंट होने दिया जाएगा वहीं सूत्र बताते है कि ठेकेदार महोदय से लहार के बरिष्ठ नेता जो लगातार कई बर्षो से लहार क्षेत्र का दोहन कर रहे थे उन्होंने अपने कुछ खासमखास को काम पेटी पर दिलबाया ओर एक मोटे कमीशन की खातिर घटिया निर्माण कार्य मे सहयोगी रहे जिनके कई उदाहरण लहार क्षेत्र में देखने को मिल सकते है ऐसे घटिया कामो को लहार के युवा बिधायक द्वारा चिन्हित करबाकर उनके भुगतान न होने की कार्यबाही को अंजाम दिया गया तो नेताजी जो अभी हाल ही में सीएमओ प्रकरण में मुँह की खा चुके है महोदय ने फिर चाल चली और बाईपास का काम देखने के लिए मेहगांव से 28 जून को रामेंद्र सिंह तोमर जी को सौपा गया ओर लहार के अधिकारी महोदय को उस कार्य की देख रेख से हटाया गया जिसे माननीय बिधायक जी द्वारा तुरन्त आदेश निरस्त करबाकर पुनः पीके दुबे जी को कार्य देखने की जिम्मेदारी सौपी गयी ओर एक बार फिर महोदय को मुँह की खानी पड़ी ।