बैगलेश डे पर सेजेस पेंड्रा में रक्तदान दिवस मनाया गया,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,29 जून 2024 / राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा तैयार किये गये शैक्षिक कैलेण्डर बैगलेश डे के अनुसार आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा रक्तदान दिवस मनाया गया।प्रथम कालखण्ड में आस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सक कार्ड लैंडस्टीनर के जन्मदिन के अवसर पर उसकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया क्योंकि इन्हीं के द्वारा सन् 1901 में ए, बी एवम ओ रक्त समूहों की खोज की गई थी।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा के चिकित्सकों ने रक्त की कमी से होनी वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों, उनके निदान और रक्तदान से होने वाले लाभ एवं हानि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष के व्यक्त्ति द्वारा ही रक्तदान किया जाता है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि इससे कई प्रकार के शारीरिक लाभ होता है।
कार्यक्रम में बताया गया कि मनुष्य के शरीर में चार प्रकार के रक्त समूह-ए, बी,एबी एवं ओ पाए जाते हैं।कार्यक्रम के अंतिम कालखण्ड में बच्चों के द्वारा अपने आस-पास के दस परिवारों से संपर्क कर पता लगाया गया कि उनके द्वारा रक्तदान कब-कब किया गया है। इस संबंध में कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 10 वीं की छात्राओं द्वारा सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिनका नाम क्रमशः कु. अंबिका राठौर, कु. दीपाली, कु. योगेश्वरी केवट एवं कु. श्रुति हैं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों से प्रश्न उत्तरी माध्यम से सवाल जवाब किये गये।
जिसमें सभी बच्चों ने सही-सही उत्तर बताने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश सिदार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. जोगिंदर सिंह लहरें एवं डॉ धरमवीर सिंह मरकाम थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एल.पी. डाहिरे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्घोषक श्री सतीश कुमार नामदेव एवं श्रीमती रीना राय ने आभार प्रदर्शन किया।