आधार बनवाने एवं अपडेट करने के लिए दर-दर भटकते गांव के लोग
सत्यार्थ न्यूज़ जिला शाहपुरा ब्यूरो रिपोर्टर गोपाल आचार्य
जिला शाहपुरा के काछोला ग्राम के भाजपा महुआ मंडल अध्यक्ष मोहन निंमोला ने बताया कि काछोला में कहीं ई मित्र सेवा केंद्र होने के बावजूद भी काछोला ग्राम वासियों को दूसरे गांव में जाकर आधार बनवाने एवं अपडेट करने के लिए जाना पड़ रहा है जिस पर ग्राम वासियों के द्वारा उनके साथ समय और पैसा दोनों खर्च हो रहे हैं सरकार प्रशासन से विभाग से मांग है कि हमें काछोला ग्राम में यह सुविधा उपलब्ध कराई जावे जिससे ग्राम वासियों को राहत मिल सके अन्य जगह दौड़ भाग ना हो समय और पैसों की बचत व राहत मिले