<h1><strong>न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य</strong></h1> <h3><strong>जनपद : फर्रुखाबाद</strong></h3> <h3><strong>स्थान : पुलिस लाइन फतेहगढ़</strong></h3> <h2><strong>नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन पहुंचकर संभाला चार्ज</strong></h2> <h4><strong>फर्रुखाबाद बदायूं बॉर्डर पर अटेना पुल से फर्रुखाबाद पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी को कंपिल पुलिस ने किया रिसीव </strong></h4> <h4><strong>फतेहगढ़ पुलिस लाइन आते समय कई जगह पुलिस अधिकारियों ने नवनियुक्त एसपी का किया स्वागत </strong></h4> <h4><strong>लगभग 3:45 बजे फतेहगढ़ पुलिस लाइन के कंपोजिट पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे नवागंतुक एसपी </strong></h4> <h4><strong>एएसपी डॉ संजय सिंह ने बुके देकर नवागंतुक एसपी का किया स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर की नवागंतुक एसपी ने ली सलामी </strong></h4> <h5><strong style="font-size: 1.25em;">इसके बाद एक घंटे तक कार्यालय के अंदर रहे मौजूद अधिकारियों से की बातचीत </strong></h5> <h4><strong>मीडिया से बात करते हुए बोले कि शासन की मंशा के अनुसार जो भी आदेश होंगे उनका अनुपालन कराना है </strong></h4> <h4><strong>अपराध के खिलाफ जो शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है उसका सत प्रतिशत पालन कराना है </strong></h4> <h4><strong>जनपद के जो भी संवेदनशील मुद्दे हैं, उनको वन बाय वन एड्रेस करके नियंत्रण में रखना है </strong></h4> <h4><strong>जनता की शिकायतों की सुनवाई बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित करना है </strong></h4> <img class="alignnone size-medium wp-image-60720" src="http://satyarath.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0096-300x225.jpg" alt="" width="300" height="225" />