थाना रायपुर पुलिस ने चोरी की 08 अदद बैटरी व 01 अदद इनवर्टर बरामद कर 01 नफर बाल अपचारी व 02 नफर अभियुक्तों किया गिरफ्तार-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 28.06.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम रईया में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि तीन लोग एक टेम्पू संख्या UP 64T 4383 पर चोरी की बैटरी व इनवर्टर को बेचने के लिए बैनी बाजार की तरफ जा रहे है, उक्त सूचना पर थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम डोरिया में टेम्पू संख्या UP 64T 4383 को चेक किया गया तो जिसमें चोरी की 08 अदद बैटरी व 01 अदद इनवर्टर को बरामद किया गया तथा मौके से 01 नफर बाल अपचरी व 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बरामद बैटरी व इनवर्टर थाना रायपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-72/2024 धारा 457, 380 भादवि से सम्बन्धित है । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर पंजीकृत अभियोग की धारा में 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उक्त बैटरी व इनवर्टर की चोरी हम लोगों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र नगवां सोनभद्र के एनम मंजू सिंह के आवास से चोरी की थी जिसे हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-
1.अवधेश कुमार पुत्र कमलेश निवासी ग्राम रईया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष।
2.मंजीत कुमार उर्फ गुलशन कुमार निवासी ग्राम रईया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 18 वर्ष।
3.एक नफर बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 रामनयन यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 धनन्जय चौधरी, हे0का0 विपिन यादव, हे0का0 अमित यादव, का0 नीरज सिंह यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।