मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 को
रणवीरसिंह राजपुरोहित
जोधपुर। 28 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून को किया जाएगा। जोधपुर जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम शनिवार, 29 जून सुबह 11 बजे डॉ एस.एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री वर्चुअली संबोधित करेंगे तथा उनसे संवाद स्थापित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज ने आदेश जारी कर आयोजन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए है।