न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.इस जगह संदिग्ध अवस्था में मिला शव-बीकानेर। खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार महाजन में एक खेत में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने पर आसपास के ग्रामीण और महाजन पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। व्यक्ति का नाम बखुसर निवासी रूपाराम बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
2.देर रात स्पा सेंटर पर रेड, संदिग्ध हालत में पकड़े लड़के- लड़कियां, देह व्यापार चल रहा था -जोधपुर। स्पा सेंटर के नाम पर जोधपुर में हो रहे देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने भगत की कोठी थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले स्पा सेंटर पर रेड की थी। यहां से काफी संख्या में युवतियां व युवक संदिग्ध हालत में मिले। इसके बाद स्पा सेंटर के मैनेजर एक महिला को पीटा एक्ट व अन्य युवक युवतियों को शांतिभंग के तहत हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। इधर, देर रात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में और भी जगह संचालित हो रहे स्पा सेंटर में खलबली मच गई। एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भगत की कोठी थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में एक नेचुरल साउल स्पा सेंटर संचालित होता है। इस सेंटर में देह व्यापार व अनैतिक कार्य होते हैं। ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार रात को सेंटर में एक डिकॉय भेजा। सचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस जाप्ते ने वहां रेड कर दी।
3.अलग जगहों से लाखों के जेवरात-नगदी चोरी कर ले गए चोर-जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक मकान में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा नगदी व सोने चांदी का सामान चुरा ले जाने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र के मोदी डेयरी के पास एक डेयरी में रहने वाले हरीराम पुत्र जेठाराम जाट ने थाना में लिखित परिवाद दिया की बुधवार रात को उसके घर में घुसे अज्ञात चोर ने घर में रखे 23 हजार रूपये नगद व सोने-चांदी का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना के हैड कांस्टेबल धर्मचंद कर रहे हैं।उधर, लूणकरनसर के कालू गांव में भी चोरी की वारदात हुई है। यहां रामकुमार नाथ घर पर पिछले दिनों चोरी हो गई, जिसकी एफआईआर अब दर्ज हुई है। रामकुमार ने सहजरासर गांव के एक युवक पर चोरी का नामजद मामला दर्ज कराया है। रामकुमार का आरोप है कि 21 जून की रात उसके घर में घुसकर इस युवक ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इसमें दो सोने के मंगलसूत्र के साथ ही छोटी सोने की मूर्ति सहित कुछ सामान चोर ले गए थे। इसके अलावा पंद्रह हजार रुपए नगद भी चोर ले गए। करीब नौ दिन बाद रामकुमार ने एफआईआर दर्ज कराते हुए एक युवक पर शक जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
4.दो गाडियों की टक्कर में तीन घायल, ट्रोमा सेंटर में भर्ती
शहर के गंगाशहर थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन जने घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि देर रात नोखा रोड से बीकानेर की तरह आ रही ब्रेजा कार और बीकानेर की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी आपस में टकरा गई। ब्रेजा में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे वही बोलरो में तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है की ब्रेजा में ड्राइवर समेत 4 जाने थे जिसने से एक औरत, एक बच्चा, एक आदमी और ड्राइवर सवार थे। औरत के सर पर और मुंह पर ज्यादा चोट लगी बच्चे के भी चोट लगी। गाड़ी में सवार एक आदमी के भी पैरों पर चोट लगी गनीमत यह रही कि ड्राइवर के कुछ नहीं हुआ और सामने आ रही बोलेरो में ड्राइवर समेत तीन युवक सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति के चोट लगी थी। स्थानीय लोगों ने और हाईवे पर चल रही गाडिय़ों में सवार व्यक्तियों व ट्रक वालों ने सहायता की और एक गाड़ी के अंदर इन घायलों को जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बोलोरो गाड़ी बीकानेर से नोखा जा रही थी वही ब्रेजा गाड़ी भीलवाड़ा की बताई जा रही है और उसमें जो सवार थे वह भी भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
5.चौदह ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार-सदर पुलिस थाना की टीम को पुरानी गिन्नाणी इलाके में गश्त के दौरान एक युवक के पास से 13.87 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना के उप निरीक्षक जीतराम को गश्त के दौरान
पुरानी गिन्नाणी इलाके में एक युवक पर शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 13.87 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी कुलदीप पुत्र रूपचंद जिसकी उम्र 22 वर्ष है बड़ी गुवाड़ माताजी मन्दिर के पास कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ भी कर रही है। प्रकरण में अनुसंधान सदर थाना के उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह को सौंपी गई है।
6.एसपी के बंगले के पास कचरे में मिला अवैध पिस्टल-
बीकानेर में पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद अवैध हथियारों को मिलना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार दोपहर में एसपी तेजस्विनी गौतम के निवास और अटल सेवा केंद्र के बीच पड़ने वाली खाली जगह में एक अवैध पिस्टल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। एसपी के बंगले के पास अवैध पिस्टल मिलने को पुलिस प्रशासन बड़ी ही गंभीरता के साथ ले रहा है क्योंकि एसपी निवास के साथ ही यहां स्थित अटल सेवा केन्द्र पर वीडिया कॉन्फ्रेंसिग आदि के लिए दिन भी प्रशासनिक अधिकारीयों व कर्मचारीयों का आना- जाना लगा रहता है ऐसे में इस स्थान पर अवैध हथियार मिलना चिंता का विषय है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी तो खंगाल ही रही है साथ ही अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है।
7.पुलिस ने सीमा पार आई करोड़ों रुपये की हेराइन की जब्त, तीन तस्करों को दबोचा-बीकानेर। डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए तीन तस्करों से करोड़ों रूपए की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने तस्करी की वारदात में काम लिए गए दो वाहनों को भी जब्त किया है। ये कारवाई बीकानेर संभाग के श्रीकरणपुर और अबोहर बाईपास के पास की गई है। एक तस्कर के तार पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। ये हैं पूरा मामला श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफतार किया। इनमें एक तस्कर 4.80 किलो हेरोइन मोटरसाइकिल से पदमपुर से श्रीकरणपुर की तरफ लेकर आ रहा था। वहीं अन्य दो तस्करों को सदर थाना क्षेत्र में अबोहर बाईपास पर पकड़ा गया। इन दोनों के पास 334 ग्राम हेरोइन मिली। सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए तस्करों ने यह हेरे करणपुर क्षेत्र के तस्कर से लाना स्वीकार किया है।
सीमा पार से पहुंचीं खेप डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने भारत-पाक सीमा के नजदीक श्रीकरणपुर इलाके के खेतों में इसे ड्रोन के जरिए हेरोइन डाली थी। श्रीकरणपुर के पदमपुर रोड पर पकड़ा गया तस्कर इसे इसी ही लेकर आ रहा था। वह श्रीकरा रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में इसके खुद ही हेरोइन की बिक्री करने की जानकारी मिली है। इस संबंध में डीएसटी को शनिवार सुबह सूचना मिली थी। इस पर श्रीकरणपुर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर डीएसपी संजीव चौहान की देखरेख में कार्रवाई शुरू की गई। नाकेबंदी कर दबोचा युवक पदमपुर की तरफ से श्रीकरणपुर आ रहा था। डीएसटी की सूचइस रोड पर नाकेबंदी की गई। पुलिस की नाकेबंदी देख युवक घबरा गया। उसकी घबराहट देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके मोटरसाइकिल पर 4 किलो 80 ग्राम हेरोइन मिलने पर पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।