पत्रकार_ हरेंद्र लोधी पिछोर
बरसात के कहर से परीक्षा देने गय छात्र हुए परेशान छत्रसाल महा विश्वविद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
खबर शिवपुरी/पिछोर से है जहां शासकीय छत्रसाल महा विश्वविद्यालय पिछोर में B A (||) years के छात्र बरसात आने से हुए परेशान जिन छात्रों की परीक्षा 2:00 से थी तो बरसात की वजह से कुछ छात्र समय पर नहीं पहुंच पाए जिससे उन लोगों को अपना अपना कक्षा नंबर व सीट नंबर ढूंढने में बहुत परेशानी हुई फिलहाल में अभी मौसम ठीक-ठाक है साफ तो नहीं हुआ है जिससे छात्रों को राहत मिली छत्रसाल महा विश्वविद्यालय की शिक्षक परीक्षा की समय ज्यादा होने के बाद ही जो छात्र लेट हो गए थे उन छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया परीक्षा का समय 2 बजे से था
लेकिन बरसात की वजह से छात्र 3:00 बजे पहुंच पाए जैसे ही शिक्षकों ने छात्रों से कहा आप सभी लोग परीक्षा दे सकते हैं तो छात्र बहुत ही खुश हुए और शिक्षक को सदर प्रणाम एवं धन्यवाद किया