सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
बुजुर्ग व विशेष योग्यजन को मिलेगा घर बैठे राशन—
जुलाई से शुरू होगी योजना–
भीलवाड़ा शाहपुरा--राज्य सरकार जुलाई माह से खाद्यान्न योजना से जुड़े कुछ चयनित परिवारों को घर बैठे राशन देने की योजना बना रहीहै। ऐसे परिवार जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग या विशेष योग्यजन है।
खाद्य विभाग आयुक्त आशीष वर्मा ने संबंधित जिला रसद अधिकारियों को जुलाई से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर वितरित करने के आदेश दिये है। संबंधित विभाग के अमरेंद्र मिश्रा ने बताया जिले में वर्तमान में तीन श्रेणी में लगभग 57000 से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। गेहूं की डिलीवरी बेग में की जाएगी। और राशन डीलरों को इसके लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा।
कई बार विशेष योग्य जन व सीनियर सिटीजन समय पर राशन नहीं ले पाते थे। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए योजना शुरू की गई है।