सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सब्जियों के भाव बड़े गरीबों के जेब पर डाका
आलू प्याज के साथ-साथसभी सब्जियों के दाम बड़े
सब्जी मंडी के दलालों की वही वही में गरीबों के जब में ढाका डालता नजर आ रहा है इन दोनों सब्जियों के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है सुसनेर सब्जी मंडी में सब्जी के भाव में छुआ आसमान मिर्ची के साथ-साथ सभी सब्जियों ने अपने-अपने तेवर दिखाना आरंभ कर दिया है जिससे आम गरीब लोगों के जेब पर काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है
50 से 60 रूपए किलों का टमाटर खरीदना पड़ रहा है। थोक सब्जी व्यापारी नरेंद्र जी पुष्पक दया ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़े हैं। इसकी वजह बरसात को विशेष माना जा रहा है। जहां तक बात टमाटर की है तो स्थानीय टमाटर अब तक आ रहा इसी कारण से भाव में तेजी आई है
सब्जियां प्रभावित होंगी। प्याज, अदरक हरी मिर्च, हरा धनिया व टमाटर जो सब्जी का जायका बनाते है सभी का भाव बढा हुआ है।
वहीं गिलकी, लोकी, भीण्डी, टिण्डे, करेला, गोभी, अरबी व पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियों केभाव में भी तेजी आई हुई है
सुसनेर शहर की थोक फल सब्जी मण्डी के बाहर आम रास्ते पर लगने वाली सब्जी मण्डी में कीचड़ से सब्जी विक्रेता व खरीदार दोनों ही खासे परेशान हैं। यहां इस समस्या का कोई समाधान ना नगर परिषद द्वारा ध्यान दीया जा रहा है ना ही मण्डी मे नगर प्रशासन। ने पानी और बिजली व महिला शौचालय नहीं होने से महिलओ को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और सब्जी मंडी में साफ सफाई नहीं होने से जिसका सीधा सीधा खामियाजा जनता के स्वास्थ्य पर पड़ता नजर आ रहा है। सब्जी विक्रेता विष्णु माली पंकज माली पवन माली राजू कनोडिया मुकेश माली विजय कनोडिया गोकुल माली जैसे कई अन्य लोगों के द्वारा बताया कि यहां आम रास्ते पर ही फल बेचने वाले के साथ सब्जी विक्रेता बैठते हैं।
यहां कीचड़ की जो स्थिति है वो बरसों पुरानी है। कई बार बताया भी लेकिन कोई सुनने वाला नही है। हम भी कीचड़ में ही बेचते हैं। आने वालों को भी इसी बीडबाड़ के बावजूद कीचड़ सने रास्ते में ही खड़े होकर खरीदारी करनी पड़ती है। विष्णु माली, पंकज माली, नरेंद्र माली के साथ कई अन्य महिलाओं का कहना है कि बरसात जब होती है तो पूरा रास्ता ही बदबूदार पानी से अट जाता है। सारी गंदगी सब्जी मंडी के पास आकर जमा हो जाती है। वहीं इस बारे में नगर परिषद में भी कई बार अवगत कराया परंतु मण्डी जुकी जुई है कि मण्डी के बाहर जो लोग सब्जी लेकर बैठते हैं या ठैले लगाते हैं। उनके कारण काफी समस्या आती है। हमने कई बार इन्हें हटाने के लिए नगर परिषद c,m,o,नागर से कई बार अवगत कराया परंतु आज दिनांक तक कुछ भी हल नहीं निकला, पुलिस थाना को लिखत में आवेदन के रूप में दिया है। इसके बावजूद कारण सब्जी मण्डी में आने वाली गाड़िया भी कई आती है ग्राहक को इससे बहुत परेशानी होती है परंतु क्या करें हमारी कोई सुद लेने वाला नहीं है यह सब्जी मंडी वाले का कहनाहै सब्जी मंडी वाले एवं नगर वासियों का कहना है कि महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी अगर चालू कर दी जाए तो यह सब समस्या ही खत्म हो जाएगी परंतु महात्मा ज्योतिबा सब्जी मंडी 10 से 15 वर्ष से पूर्व में बनकर तैयार हो चुकी है और साथ ही संपूर्ण सुविधा की जाए तो सब्जी मंडी व्यवस्था ढंग चालू से हो सकती हैं परंतु नगर परिषद को कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं ले रहा है सुद क्या कारण हो सकता है