फिरोजाबाद,विधायक मनीष असीजा ने बिजली की समस्या, एमडी को बताने पर, शासन ने लेबर कॉलोनी के अवर अभियांता को निलंबित किया
फिरोजाबाद में लगातार 14 घंटे, किसी क्षेत्र में 12 घंटे से ज्यादा बिजली की हालत खराब करने का दोषी लेबर कॉलोनी के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को निलंबित किया,
पूरी रात बारिश होने पर लाइट काट दी गई, उसके बाद भी लाइट लेबर कॉलोनी और अन्य फीडरों पर भी समस्या यही रही है,जनता बिजली ,गर्मी और पानी की समस्या से ग्रस्त होकर जब अधिकारियों को फोन कर रही थी तो वो फोन नही उठा रहे है, जनता ने फिर फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष असीजा जी को बताया,मनीष असीजा जी ने एमडी को अवगत कराया, एमडी के संज्ञान में आते ही शासन ने लेबर कॉलोनी अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया, कार्यालय अनुसार अभी पत्र पहुंचा नही है,निलंबन का
उधर क्यास यह लगाए जा रहे है ,अभी कुछ और अधिकारियो पर बिजली समस्या बढ़ाने की गाज गिर सकती है ।।