सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
कोटडी में जमीन धंसने से बना गढा-
अधिकारी पहुंचे मौके पर –
भीलवाड़ा – कोटड़ी कस्बे में गुरुवार रात को एक मकान के बाहर जमीन लगभग 15 फीट नीचे तक धस गई। लोग जब सुबह सो कर उठे तब पता चला कि घर के बाहर 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सदर बाजार शीतल भवन के पास गोपाल पुत्र नाथू लाल कुम्हार का पुराना नोहरा है। रात को तेज बारिश के बाद चबूतरे का आधा हिस्सा ढह गया और 15फिट गहरा खड्डा हो गया। जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार रवि शेखर चौधरी, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, पटवारी मनीष गुजराती पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका पर्चा बनाकर प्रशासन ने बैरीकेटिंग लगवाए और लोगों को दूर रहने के हिदायत दी। वही शाम को ट्राली की मिटटी डलवा कर गड्ढे को भरवाया।