स्थान – आनंद इंजीनियर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट कीठम आगरा
• डी०यू० स्पोर्ट्स अकादमी सिकंदरा आगरा की महिला खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन।
आगरा – 26 से 28 जून तक आनन्द स्टेडियम के मैदान पर भारतीय एमेच्योर स्पोर्टस एसोसिएशन की तरफ से 4वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आनंद इंजीनियर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के आनंद स्टेडियम मैदान पर आयोजित की गई।
जिसमे डी यू स्पोर्ट अकैडमी की महिला बास्केट बॉल टीम ने विजेता रहते हुए प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम इस प्रकार थी टीम में पूजा चाहर (कप्तान) , मानसी पचोरी (उपकप्तान) , प्रतीक्षा तिवारी , मुस्कान , संध्या चौहान। , सुरभि चौहान , महक हिसोलिया , कुमकुम थी।
महिला टीम के कोच अकैडमी के संचालक उपेंद्र कुशवाह रहे प्रतियोगिता में डी यू स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम ने दिल्ली , बोस्टन पब्लिक स्कूल, कश्मीर , तेलंगाना, और फाइनल में उत्तराखंड जेसी टीम को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया।
अकादमी सस्थापक हरेश कुशवाह जी ने सभी खिलाड़ियों को सुभकामना और जल्द ही सम्मान करने की बात कही टार्गेट बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सयुक्त सचिव दिलीप शर्मा , श्री बहादुर शर्मा जी,श्री राजीव सोई जी, श्री अमिताभ गौतम जी,श्री संजय नेहरू जी, श्री जय शंकर जी,आर्यन सिंह श्रीमती ज्योति , श्री मनीष मित्तल जी, शाहरुख सैफी, सोनू कुशवाह , आशु, योगेश यादव, रोहित यादव शेखर आदि ने भी बधाई दी।