सन्तकबीर
दो चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर
जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दो चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेज दिया है। इन सभी कर्मियों के कार्यप्रणाली की तमाम शिकायतें एसपी के पास पहुंच रही थीं, जिसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई की।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी इंचार्ज राकेश कुमार समेत चौकी के कई सिपाहियों को हटा दिया गया है। वहीं बखिरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव को भी पुलिसलाइन के लिए भेज दिया गया। साथ ही कोतवाली से हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, दीनानाथ राजभर, कांस्टेबल अनूप यादव और ओमवीर सिंह लाइनहाजिर किए गए है। इसके अलावा पेशी से हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, बेलहरकला थाना से हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, दुधारा थाना से कांस्टेबल प्रशांत विक्रम सिंह, महुली से चंदन कुमार यादव और थाना मेंहदावल से कांस्टेबल भूपेंद्र प्रताप सिंह लाइनहाजिर किए गए हैं। सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइंस में मौजूद रहकर विशेष प्रशिक्षण एवं अन्य ड्यूटी के लिए नामित किए गए हैं।