यश प्रताप सिंह
बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत कस्बा सैदानपुर में सफदरगंज मार्ग पर स्थित नवदुर्गा मीडिया कार्यालय के सामने वाली बाग में ऐप्जा ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक यश प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।जिसमें लगभग तहसील के सभी पत्रकार साथी मौजूद थे।इस कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों की समस्या भी सुनी गई और अपनी अपनी बात रखने को भी कहा गया।
इस मौके पर मंगल यादव,प्रीती,रीता देवी,दीपक कुमार मिश्रा,रामपाल मौर्य,मुकेश,सतीश शर्मा,राजितराम,मनोज शुक्ला, चंद्रेश,रिंकू वर्मा निशेष कुमार बब्लू मिया अबू उजैफाआदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।