न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
जेड आर यू सी सी मेंबर ने मेल करके केंद्रीय मंत्री को रेल समस्याओं से कराया अवगत
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना जेड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने नवागत दूरसंचार मंत्री गुना, शिवपुरी, अशोकगर क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मेल कर अवगत कराया कि श्रीमंत के संसदीय क्षेत्र के परिवार जन के सदस्यो की मांग है कि श्रीमंत जी के संसदीय क्षेत्र से माॅ वैष्णव देवी कटरा के लिए कोई नयी गाडी का संचालन हो आचार्य ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के परिवार के सदस्यो की मांग पर बडे महाराज साहब भी इंदौर से मक्सी गुना के मार्ग से मालवा गाडी के लिए पूर्व मे पत्र लिख चुके है परंतु किंही कारणो से उक्त क्षेत्र वासियो को लाभ नही मिल सका, क्षेत्रीय रेल उपयोक्ता परामर्श दात्री के सदस्य सुनील आचार्य ने बताया कि 29 जून से रतलाम रेलमंडल डाॅ अंबेडकर नगर महू से सुबह 10:30 पर माॅ वैष्णव देवी कटरा जाने के लिए सप्ताह मे तीन दिन गाडी संख्या 09321/22 का संचालन करने जा रहा है जिसका मार्ग मक्सी भोपाल बीना ग्वालियर से होगा, आचार्य ने बताया कि उक्त मार्ग से पूर्व से ही दर्जनो गाडियो संचालन हो रही है और दूरी भी अधिक होगी, इसलिए आचार्य ने मांग की है कि उक्त गाडी को मक्सी से गुना होते हुए शिवपुरी ग्वालियर पास किया गाये तो श्रीमंत के संसदीय परिवार के सदस्यो को (शिवपुरी,गुना,अशोकनगर) के हजारो लोगो को माॅ वैष्णव देवी कटरा जाने के लिए सीधी गाडी का लाभ मिल सकेगा, आचार्य ने विश्वास जगाते हुये लिखा है कि श्रीमंत साहव अपने संसदीय परिवार जन के सद्सयो को निराश नही करेगे,