सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
शर्मा परिवार ने अपने पुत्र जन्मदिन के अवसर पर किया पौधारोपण
सुसनेर नगर में शर्मा परिवार जो अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण का कार्य किया सुसनेर नगर में हाथी दरवाजा स्थित राकेश जी पान वाले शर्मा ने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर सुसनेर नगर स्थित पुराना बस स्टैंड रोड पर कंठल नदी के किनारे मुक्क्ति दाम (शमशान घाट )पर पहुंचकर पौधारोपण कर सुपुत्र सूर्यांश शर्मा का 16 वा जन्मदिन मनाया सूर्यांश शर्मा के पिताजी राकेश जी शर्मा एक पान की दुकान संचालित करते हैं जो मातृभूमि के नाम से पूरी सुसनेर में मशहूर है
सूर्यांश शर्मा के दादा जी जो एक अध्यापक थे और गायत्री परिवार में सुसनेर नगर की ओर से सबसे बड़े पदस्थ पर पूरे नगर की देख भाल उन्ही के हाथ में थीऔर
सूर्यांश शर्मा संतोष कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं और 10 वी कक्षा में 84% अंक प्राप्त कर 11वीं कक्षा में अध्यनरत किया है शर्मा परिवार के साथ-साथ नगर के कई अन्य समाज जनों और समाजसेवियों ने शर्मा परिवार के लिए धैर्य आयु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ओर आशीर्वाद प्रदान किया उक्त जानकारी मोहन जी कानूडिया के द्वारा दी गई।