रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर जोधपुर
राजस्थान मानसून से कई जगह हुई बारिश :मौसम विज्ञान
सोमेसर जोधपुर
आज 27 जून को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ा है आज राजधानी जयपुर में भी मानसून पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में मघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर, ब्यावर, भारतपुर,भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर व कोटा जिलों में कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश जबकि धौलपुर में 131 मिमी दर्ज की गई है।
आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल है।
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर