सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
पार्षद प्रतिनिधि ने ज्ञापन देकर विद्युत पोलो पर करंट से हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिए प्लास्टिक कवर चढ़ाने की मांग
सुसनेर। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद मीना शर्मा के पति एवं भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी सुसनेर के डीई सिद्धार्थ बम्बोरी एवं जेई सतीश जाटव को एमपीईबी कार्यालय में लिखित में ज्ञापन देकर कस्बा सुसनेर में बारिश में आये दिन लोहे के विद्युत पोल में करंट आने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये विद्युत पोलो में रबड़ या प्लास्टिक के कवर 5 से 6 फीट तक करने हेतु जनहित में मांग की। पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा ने लिखित ज्ञापन में बताया कि विद्युत मण्डल के द्वारा नगर में जिन स्थानो पर पुराने सीमेंट के पोल के स्थान पर लोहे के पोल लगाये गये है एवं जिनपर विद्युत लाईन की केबल डाली गई है तथा उक्त केबल फाल्ट होने या अन्य कारण के कारण से लोहे के पोलो में करंट उतरता है।
नगर में कई प्रकार की दुर्घटनाए घटित हुई है तथा पूर्व में हेला मस्जिद के सामने लोहे के पोल से एक गाय को करंट लग गया था तथा हरिनगर कॉलोनी में एक पन्नी बिनने वाली लड़की को करंट लग गया था इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी है तथा इस समय बारिश का मौसम आ चुका है तथा इस कारण से वापस लोहे के पोलो में करंट फैलने से गंभीर घटनाएं घटित होने की संभावनाएं है। नगर की सीमा में उक्त लोहे के पोलों पर जमीन सतह से 5 फीट तक की उंचाई तक
प्लास्टिक कवर या प्लास्टिक के पाईप लगवाये जाये
ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना घटित होने से बचा जा सके। तथा नगर में इस समय गोवंश काफी संख्या में घूम रहा है तथा वे इन पोलो से कई बार अपने शरीर को खुजाते है, रगड़ाते है जिसने वो भी करंट की चपेट में आते है।
शर्मा ने इस समस्या की ओर ध्यान देकर तत्काल नगर पंचायत की सीमा में लगने वाले समस्त लोहे के विद्युत पोलो पर जमीन सहत से 5 फीट की ऊंचाई तक प्लाटक के कवर लगवाये जाने की मांग दोनों अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की।
चित्र : सुसनेर एमपीईबी के उपयंत्री सतीश जाटव को ज्ञापन देते पवन शर्मा।