पत्रकार _ हरेंद्र लोधी पिछोर
शिवपुरी/ खबर पिछोर से है पिछोर विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने विधायक प्रतिनिधि जगत सिंह पाल और कार्यकर्ता बलबीर पाल एवं सभी युवा नेताओं के साथ माता अहिल्यादेवी का जन्म उत्सव माल्यार्पण कर मनाया
और सभी साथियों को एक नए जोश से भर दिया जहां पर भीड़ देखने को हजारों की संख्या में मिली पिछोर के विकास के लिए चर्चाएं की और आम जनता से पूछा कि जो 30 साल में पिछोर विधानसभा में विकास नही हो पाया वह हम 5 साल में प्रयास करेंगे पिछोर विधानसभा में पाल समाज के लोगों को गर्भ होना चाहिए कि पाल समाज के एक वरिष्ठ नेता जगत सिंह पाल को विधायक प्रतिनिधि बनाया