कालिदास लालजीदास विद्याधाम,फुदेडा, तहसील विजापुर में श्री सी.जी. भक्त सार्वजनिक हाईस्कूल में शाला प्रवेशोत्सव तथा कन्या केळवणी महोत्सव (कन्या शिक्षा महोत्सव) आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास योजना अधिकारीश्री विजापुर,श्रीमती सरोजबेन आई.पटेल, सीआरसी श्री एम.पी.पटेल और श्री प्रकाश केळवणी मंडळ फुदेडा के अध्यक्ष श्री तथा पदाधिकारीयों एवं ग्रामजनों और फुदेदा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री तथा शिक्षक मित्रों की उपस्थित में कक्षा 6 – 9 और 11 के कुल 105 बच्चों का नामांकन किया गया । अंत में हाईस्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।