न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ कल बुधवार शाम बारिश होने के साथ ही 4 बजे गुल हुई बिजली गुरूवार शाम 6.30 बजे सुचारू हो पाई बता देवें आड़सर बास, कालूबास, माणक चौक, रानी बाजार, राजा बाजार का कुछ हिस्सा व पुरानी घास मंडी क्षेत्र के लोग 26 घंटों तक इस भीषण गर्मी से परेशान हो गए कल शाम हुई कटौती से प्रभावित हुए। बाजार में लोगों ने दोपहर बाद दुकानें बंद कर दी और शाम 5-6 बजे अधिकांश व्यापारी अपने घरों को लौट गए। बाजार में दिनभर व्यापारी दुकानों के बाहर बैठे रहें और बिजली का इंतजार करते नजर आए। लोगो का कहना था इतनी लम्बी कटौती से इन्वेंटर बन्द हो गए कल बारिश के बाद विद्युत कर्मियों ने रात 11 बजे तक ट्रांसमीटर को सही करने की कोशिश की पर नही हुआ उसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गईं और नया ट्रांसमीटर मंगवाया गया। जो आज सुबह पहुंचा और उसे कर्मियों द्वारा टीका मौली बांध कर आज शाम 6 बजे सुचारु रूप से चालू किया गया।6 बजे बिजली शुरू होने से आधे शहर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।