रसोईया से विद्यालय सफाई कराते समय लगा करेंट
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां ब्लॉक ग्राम पंचायत आमड़ीह सरकारी कम्पोस्ट विद्यालय पर कार्यरत रसोईया से विद्यालय के अध्यापक अरबिंद जी के द्वारा रसोईया रिता पत्नी साधु से ही विद्यालय के कमरो की साफ सफाई कराई जा रही थी कमरे में बिजली के वायरिंग का तार निचे लटका हुआ था सफाई करने के दौरान तार उसके हाथ से टच हो गया और रिता रसोईया तड़फडाने लगी यह सब देख वहा मौजूद अध्यापक अरबिंद ने किसी तरह से तार को हाथ से अलग कर दिया फिर इसकी सुचना गाँव में आग की तरह फैल गई आनन फानन में ऐम्बुलेंस की सहायता से वैनी सी एच सी पर लाया गया जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है
आपको बता दे की 25जुन से विद्यालय खोलने का आदेश है विद्यालय खुलते ही साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की होती है सफाई कर्मी को न पहुचने से विद्यालय की सफाई अध्यापक द्वारा रसोईया से करवाई जा रहीथी जिसके चलते बडा हादसा हो सकता था नगवां ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने ब्लॉक अपने गाँव में तैनाती कराकर केवल धौंस जमाने का काम करते हैं और यह सब एकही जगह पर लग भगवान 15 वर्षों से कार्यरत लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि सासना देश है की एक जगह पर अधिकतम् पाच वर्ष तक ही रह सकते हैं लेकिन यहां के सफाई कर्मचारियों का सुध लेने वाला कोई नहीं अगर सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते तो सायद आमड़ीह में रसोईया को बिजली नहीं लगती