Advertisement

गाडरवारा-अल्पविराम कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया रिश्तो को सहज संबंध से रिश्तों का निर्वाहन कैसे किया जाए

अजय सोनी

सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

अल्पविराम कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया रिश्तो को सहज संबंध से रिश्तों का निर्वाहन कैसे किया जाए


राज्य आनंद संस्थान नरसिंहपुर में *नवनियुक्त पटवारी* के लिए एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आईटीआई परिषद में संपन्न हुआ जिसमें *जिला संपर्क व्यक्ति विप्रा मोदी* ने *रिश्तो* के सत्र के माध्यम से रिश्तो के महत्व को बताते हुए स्वयं की जांच परख कर उन रिश्तो को कैसे सहजता सरलता से निर्वहन किया जा सकता है अपनी जीवन को आनंदित करते हुए समाज में अपने दायित्व का निर्वहन कैसे किया जा सकता है आनंदक सहयोगी शिव शंकर पटेल ने अपनी स्टोरी के माध्यम से रिश्तो को कैसे संभालना है यह बताया *मास्टर ट्रेनर दीप्ति ठाकुर* ने आनंद की ओर एवं जीवन के लेखा जोखा सत्र द्वारा बताया कि यदि हम सही समझ के आधार पर सुविधाओं का सदुपयोग करें और संबंधों का निर्वहन करें तो निश्चित तौर पर प्रकृति के साथ व्यवस्था में जिया जा सकता है अन्यथा किसी न किसी रूप में हम प्रकृति का शोषण ही करते जा रहे और नुकसान भी हमारा ही है सही समझ से दूसरों का दुख समझ नहीं की भावना विकसित होगी जिससे हम स्वयं की मदद कर पाएंगे एवं दूसरों के भी यही जीवन को आनंदित कर पाएंगे एक गतिविधि कराकर पटवारी ने जन की टीम में काम करने से काम की सफलता के साथ-साथ आप विश्वास भी बढ़ता है आनंद तक सहयोगी प्रतिपल राजपूत ने आनंद की ओर से से प्रेरित होकर बच्चों के साथ कैसे संबंध में बिठला जा सकता है इस पर प्रकाश डाला साथी पटवारी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किया कार्यक्रम में अधीक्षक भू अभिलेख गिरीश धूलेकर गोविंद प्रसाद कौरव सुंदरलाल करी रिया मंडलोई उमराव सिंह ठाकुर रेवा सिंह ठाकुर योगेश कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे बस सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!