न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आप भी अपने चेहरे के काले धब्बे से परेशान है तो ये टिप्स आपके काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच चंदन पाउडर लेना है। और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है। इन दोनों को अच्छे से मिला ले।
आप भी अपने चेहरे के काले धब्बे से परेशान है तो ये टिप्स आपके काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच चंदन पाउडर लेना है। और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है। इन दोनों को अच्छे से मिला ले। दोनों को मिलाने के बाद इस पेस्ट को अच्छे से पूरे चेहरे पर लगा ले और 15 मिनट के बाद इसे धो लें। अगर तुरंत चाहिए चेहरे पर निखार तो इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और उसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे मिला लीजिए साथ ही आधा चम्मच हनी मिला लीजिए। और सबको मिलाने के बाद इसका एक लोशन तैयार कर लीजीए। और इस लोशन को चेहरे पर अच्छे से लगा और 20 मिनट बाद जब सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। ये लोशन इसलिए भी खास है क्योंकि इसको लगाने के कुछ टाइम बाद चेहरे के डार्क स्पोट खत्म हो जाएंगे। साथ ही इसमें आप नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। और इसे डेली यूज भी कर सकते हैं। और आपको जहां पर डार्क स्पॉट है वहां ये लगा सकते हैं।
काल धब्बे पर नींबू का रस इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ख्याल रखें
काले दागों को मिटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल सबसे कारगर होता है और आसान नुस्खा है। इसमें विटामिन सी होता है जो चेहरे के काले दागों को हल्का करने में मदद करता है। एक रूई के टुकड़े को नींबू के रस भिगोकर दागों पर रगड़ें। अब इसे सूखने दें और फिर सादा पानी से चेहरा धो लें इस डार्क स्पोट रिमूवल ट्रीटमेंट को कम से कम दो हफ्तों के लिए रोज करें।
चेहरे के काले धब्बे को करें चुटकियों में दूर, घर में बनाए ये खास लोशन
आप भी अपने चेहरे के काले धब्बे से परेशान है तो ये टिप्स आपके काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच चंदन पाउडर लेना है। और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है। इन दोनों को अच्छे से मिला ले।
चेहरे पर काले दाग-धब्बे होने का सबसे मुख्य कारण होता है स्किन में मेलेनिन का अत्यधिक होना। इसके अलावा भी एक कारण हो सकता है धूप या सूरज की रोशनी में अधिक रहना, हार्मोन अंसुलन, गर्भावस्था में विटामिन की कमी, नींद कम लेना, अत्यधिक डिप्रेशन में रहना और कुछ दवायों के सेवन से भी ये हो सकता है।चेहरे पर काले दाग धब्बे होना काफी शर्मनाक अनुभव होता है इनके कारण आत्मविश्वास में भी काफी कमी आती है। इनतो दूर करने के कई ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं जैसे एसिड पील्स और लेजर सर्जरी। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी काले दाग धब्बों को मिटाया जा सकता है।