न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
भू अभिलेख निरीक्षक के साथ मारपीट : आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की राजस्थान पटवार संघ -कानूनगो संघ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
राजस्थान पटवार संघ एवं कानूनगो संघ जिला गंगापुर सिटी के पदाधिकारी सदस्यों ने भू अभिलेख निरीक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में पटवारी संजयसिंग सहित 10-12 सामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पटवार संघ के सभी पटवारी ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया
संघ के पदाधिकारी ने बताया कि गत दिनों बामन बड़ौदा के पटवारी संजय सिंह सहित 10- 12 असामाजिक त्तबो ने भू अभिलेख निरीक्षक के साथ उदेई मोड शिवराम मीणा के खिलाफ मारपीट कर उसे घायल कर दिया पर मारपीट की और राज कार्य में वाधा की भू अभिलेख एवं पटवार में भारी आक्रोश ह इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिया गया लेकिन उस पर कोई करबाई नहीं हुई
इस संबंध में भू अभिलेख निरीक्षक संघ पटवारी संघ के सभी पदाधिकारी ने जिला समिति की मीटिंग आयोजित की इस बैठक में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई और दोसियो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने को कहा गया सभी पदाधिकारी कल काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे इस दौरान संघ के राजेंद्र जयसवाल धर्म सिंह गुर्जर राजाराम गुर्जर जितेंद्र कुमार सत्यनारायण सहित दर्शन लोग शामिल थे